Edited By Swati Sharma, Updated: 20 May, 2025 12:36 PM

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक घर में घुसकर महिला से रेप की कोशिश कर था। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी वहां पर आ गए और उन्होंने युवक को पकड़ लिया। फिर उसकी जमकर पिटाई की, जिससे...
Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक घर में घुसकर महिला से रेप की कोशिश कर था। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी वहां पर आ गए और उन्होंने युवक को पकड़ लिया। फिर उसकी जमकर पिटाई की, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।
लोगों ने पीट-पीटकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक, घटना करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पंचायत की बताई जा रही है। यह घटना देर रात की है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि युवक रात के समय एक घर में घुसकर वहां सो रही महिला से रेप की कोशिश कर था। इस दौरान महिला द्वारा शोर मचाने के बाद गांव के लोग वहां पर पहुंचे और युवक की पकड़कर जमकर पिटाई कर दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं, फिर शव को गांव के समीप सड़क किनारे फेंक दिया। जब लोगों ने मंगलवार को सड़क किनारे शव पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
इलाके में दहशत का माहौल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान में जुटी हुई है। घटना को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या का प्रतीत होता है। हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, इस वारदात के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।