"बिहार में कोई भी गरीब नहीं रहेगा बेघर", श्रवण कुमार ने कहा- वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2 लाख 43 हजार 903 आवासों का लक्ष्य...

Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Dec, 2024 11:16 AM

no poor person will remain homeless in bihar shravan kumar

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी गरीब परिवार गृह विहीन नहीं रहेगा। कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का कार्यान्वयन कराया जा...

पटना: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी गरीब परिवार गृह विहीन नहीं रहेगा। कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का कार्यान्वयन कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार ने प्रथम किस्त के द्वितीय भाग के लिए कुल सात करोड़ 46 लाख रूपए की राशि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बिहार के सभी जिलों के लिए जारी किया गया।

श्रवण कुमार ने बताया कि योजनान्तर्गत लाभुकों का चयन सामाजिक आर्थिक जाति आधारित जनगणना 2011 में आवास की आवश्यकता वाले चिन्हित परिवारों में से जांचोपरांत एवं ग्राम सभा द्वारा पात्र परिवारों के चयन एवं प्राथमिकता निर्धारण के पश्चात लाभुकों को आवास निर्माण हेतु आर्थिक सहायता दी जा रही है। कुमार ने बताया केंद्र से वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक के लिए 37 लाख 1 हजार 138 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। लक्ष्य के विरूद्ध 37 लाख 747 आवासों की स्वीकृति प्राप्त हुई जिसके विरूद्ध 36 लाख 56 हजार 446 आवासों को पूर्ण कराया गया हैं। अपूर्ण आवासों की संख्या 44 हजार 301 है ।

'शेष अपूर्ण आवासों के निर्माण प्रक्रियाधीन'
ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2 लाख 43 हजार 903 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके विरूद्ध 2 लाख 34 हजार 755 आवासों की स्वीकृति की गई, जिसके विरूद्ध 11 हजार 464 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों की संख्या 2 लाख 15 हजार 26, द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुकों की संख्या 87 हजार 765 एवं तृतीय किस्त प्राप्त लाभुकों की संख्या 9 हजार 26 है। शेष अपूर्ण आवासों के निर्माण प्रक्रियाधीन है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!