Edited By Ramanjot, Updated: 20 Mar, 2025 06:48 PM

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार ने राज्य के 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
पटना: पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार ने राज्य के 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 9 मार्च, 2025 को आयोजित इस परीक्षा में कुल 2983 रिक्तियों के विरुद्ध कुल 5043 छात्राएँ शामिल हुई थी।
इन छात्राओं में से 4196 ने सफलता प्राप्त की है, जबकि 846 छात्राएँ अहर्ता प्राप्त नहीं कर सकीं। सफल छात्राओं के लिए परामर्श की प्रक्रिया 21 मार्च, 2025 से प्रारंभहोगी। परामर्श के दौरान, छात्राओं को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार राज्य की बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। वर्तमान में, विभाग द्वारा सभी जिलों में 520 आसन क्षमता वाले कुल 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जहाँ बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा, आवास और भोजन जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
यह प्रवेश परीक्षा निःशुल्क आयोजित की गई थी और शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होने की संभावना है। विभाग सभी सफल छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।