बिहार में कदाचारमुक्त हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, अत्याधुनिक तकनीक से हुई PET प्रक्रिया

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Mar, 2025 06:15 PM

constable recruitment exam was free from malpractice in bihar

बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) पूरी तरह से कदाचारमुक्त रही।

पटना: बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) पूरी तरह से कदाचारमुक्त रही। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष एवं अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह परीक्षा 09 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक पटना के गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) में सुचारू रूप से संपन्न हुई। अत्याधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल से यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रही।

86 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

लिखित परीक्षा में सफल हुए 1,07,079 अभ्यर्थियों को PET परीक्षा के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 86,539 अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया। इनमें 53,960 पुरुष, 32,569 महिलाएं और 10 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल रहे। परीक्षा 72 कार्यदिवसों में पूरी की गई, जिसमें 43 दिन पुरुष अभ्यर्थियों और 29 दिन महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की गई।

अत्याधुनिक तकनीक से हुई निगरानी

परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन, फिंगरप्रिंट स्कैनिंग, लाइव फोटोग्राफी और इलेक्ट्रॉनिक माप उपकरणों का उपयोग किया गया। दौड़ में समय गणना के लिए ऑटोमेटेड ट्रैकिंग सिस्टम और अन्य स्पर्धाओं में सेंसर-बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ का उपयोग किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की धांधली की संभावना को खत्म किया जा सके।

462 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए, 84 भेजे गए जेल

परीक्षा के दौरान 462 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया, जो किसी और के स्थान पर परीक्षा देने या किसी अन्य अनैतिक गतिविधि में शामिल थे। इनमें से 370 अभ्यर्थी खुद परीक्षा में शामिल थे। इस संबंध में 37 मामले गर्दनीबाग थाने में दर्ज किए गए, जिनमें से 84 फर्जी अभ्यर्थियों को तत्काल जेल भेज दिया गया। बाकी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है।

अभ्यर्थियों और अभिभावकों को चेतावनी – दलालों के झांसे में न आएं

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को आगाह किया है कि वे किसी भी दलाल या बिचौलिए के झांसे में न आएं। परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हुई है और चयन केवल और केवल मेधा सूची के आधार पर ही होगा। किसी को भी पैसे लेकर चयन कराने का दावा करने वालों से बचने की सलाह दी गई है। यदि कोई इस तरह की कोशिश करता है, तो उसकी सूचना स्थानीय थाना, साइबर क्राइम थाना या आर्थिक अपराध इकाई को दें, ताकि उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।

जल्द जारी होगी अंतिम चयन सूची

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जल्द जारी की जाएगी और उनकी नियुक्ति अनुशंसा संबंधित विभाग को भेजी जाएगी। चयन पर्षद ने स्पष्ट किया है कि पूरी प्रक्रिया शुचिता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के सिद्धांतों पर आधारित होगी।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!