Edited By Ramanjot, Updated: 10 Mar, 2025 06:31 PM

बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा राज्य के 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2025 (रविवार) को सफलतापूर्वक किया गया।
पटना: बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा राज्य के 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2025 (रविवार) को सफलतापूर्वक किया गया। यह परीक्षा राज्य के 38 जिलों में स्थित 40 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न हुई।
उपस्थिति प्रतिशत रहा 92%
इस परीक्षा में कुल 4533 छात्राओं ने भाग लिया, जबकि 409 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। 2983 रिक्तियों के सापेक्ष यह परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल उपस्थिति 92% दर्ज की गई, जो परीक्षा में छात्राओं की जबरदस्त भागीदारी को दर्शाता है।
परीक्षा का प्रारूप और महत्वपूर्ण जानकारी:
- परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की गई।
- परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की थी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे गए।
- कुल अंक 100 निर्धारित थे।
- प्रश्न पत्र में गणित, अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान से जुड़े सवाल शामिल थे।
- प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए थे।
- परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का प्रावधान नहीं था।
परीक्षा परिणाम और सत्र की शुरुआत:
- प्रवेश परीक्षा का परिणाम 18 मार्च, 2025 तक घोषित किए जाने की संभावना है।
- सफल छात्राओं के लिए शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल, 2025 से प्रारंभ होगा।
राज्य की बालिकाओं को मिल रही निःशुल्क शिक्षा और सुविधाएं
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार, राज्य की बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। वर्तमान में सभी जिलों में 520 आसनों वाले कुल 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा, आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।