Bihar Election 2025: बिहार में NDA के खिलाफ ओमप्रकाश राजभर, पहले चरण के लिए उतारे 53 प्रत्याशी

Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Oct, 2025 04:57 PM

om prakash rajbhar is contesting against the nda in bihar fielding 53 candidate

Bihar Election 2025: उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के सहयोगी दल में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एनडीए के खिलाफ पहले चरण के नामांकन के लिए 53 प्रत्याशी मैदान में उतार...

Bihar Election 2025: उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के सहयोगी दल में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एनडीए के खिलाफ पहले चरण के नामांकन के लिए 53 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, जबकि पार्टी कुल 132 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

हमारी स्थिति बिहार में मजबूत- Rajbhar
सुभासपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद राजभर ने कहा कि हमारी स्थिति बिहार में मजबूत है। चुनाव को लेकर काफी समय से तैयारी थी। एनडीए से सीट की मांग की गई थी। लेकिन बंटवारे में एक भी सीट न मिलने से अलग लड़ने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के नामांकन के लिए 53 प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं। जबकि कुल 132 सीट पर  पार्टी   मैदान में प्रत्याशी उतारेगी। इसके पूर्व पाटर्ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर 'गठबंधन धर्म न निभाने' का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी अब बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, 'अब सुभासपा बिहार चुनाव अपने दम पर लड़ने पर विचार कर रही है। हम एक मोर्चा बनाएंगे और सभी 153 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पहले चरण की 52 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। नामांकन आज से शुरू होगा।'

NDA में हुआ सीटों का बंटवारा
गौरतलब है कि राजभर (Rajbhar) का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है। इस फॉर्मूले के तहत भाजपा और जद(यू) 101-101 सीटों, लोक जनशक्ति  पार्टी   (रामविलास) 29 सीटों, जबकि आरएलएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।वही बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!