Edited By Nitika, Updated: 04 Dec, 2022 03:01 PM

पटना हाईकोर्ट के जज संदीप कुमार ने पुलिस प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने पुलिस की खिंचाई करते हुए इतना तक कह डाला कि “बुलडोज़र ही चलाना है तो अदालतों को बंद कर दें क्या?”
पटनाः पटना हाईकोर्ट के जज संदीप कुमार ने पुलिस प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने पुलिस की खिंचाई करते हुए इतना तक कह डाला कि “बुलडोज़र ही चलाना है तो अदालतों को बंद कर दें क्या?” वहीं जज की यह सख्त टिप्पणी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल, पटना हाईकोर्ट के जज ने बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ बेहद ही सख्त टिप्पणी की है। इससे संबंधित एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। पटना हाईकोर्ट के जज ने एक महिला के घर को कथित रूप से गिराने के लिए बिहार पुलिस को फटकार लगाते हुए टिप्पणी की, "क्या यहां भी बुलडोजर चलने लगा? आप किसका प्रतिनिधित्व करते हैं, राज्य या किसी निजी व्यक्ति का? तमाशा बना दिया। किसी का भी घर बुलडोजर से तोड़ देंगे।"
जज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
वहीं पटना हाईकोर्ट के जज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हजारों लोगों ने शेयर भी किया है। एक भारतीय पत्रकार, निर्देशक, लेखक और निर्माता विनोद कापड़ी वे ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि पटना हाईकोर्ट के जज #SandeepKumar तक हज़ारों हज़ार सलाम पहुंचे
“बुलडोज़र ही चलाना है तो अदालतों को बंद कर दें क्या ?”
हर अदालत में ऐसे दो-चार जज हो जाएँ तो इस देश की तस्वीर ही बदल जाए।