Edited By Geeta, Updated: 22 Jan, 2025 06:43 PM
Kal Ka Mausam: बिहार में गुरूवार को भी ठंड का कहर जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरूवार को बिहार में घने कोहरे के बीच पछुआ हवा अभी और कहर बरपायेगी। बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक राज्य के कई जिलों में ठंड और घने कोहरे को लेकर अलर्ट...
Kal Ka Mausam: बिहार में गुरूवार को भी ठंड का कहर जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरूवार को बिहार में घने कोहरे के बीच पछुआ हवा अभी और कहर बरपायेगी। बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक राज्य के कई जिलों में ठंड और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि, राज्य में अगले दो दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।
ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं
विभाग के मुताबिक, बिहार में अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार के सभी जिलों में अगले तीन दिनों तक मध्य़म से लेकर घना कोहरा छाये रहने की संभावना है। वहीं राज्य में बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग द्वारा 27 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने दी सलाह
मौसम विभाग ने कहा कि, विजिबलिटी में कमी होने से लोगों को सावधानी से वाहनों को चलाने के लिए हिदायतें दी जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से लगभग पूरे राज्य में कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है। वहीं कैमूर, रोहतास, गया नालंदा,नवादा, जहानाबाद और अरवल जिले में मध्यम हवा चलने का अनुमान जारी किया गया है। इन जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। वहीं कटिहार, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सहरसा, सारण, पूर्णिया, भागलपुर समेत कई जिलों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है।