PM मोदी ने नीतीश कुमार को बताया "लाडला मुख्यमंत्री", RJD और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Feb, 2025 04:42 PM

pm modi described nitish kumar as darling chief minister

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले किसान संकट से घिरा रहता था। जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते। NDA सरकार ने इस स्थिति को बदला है। बीते सालों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए हैं। पहले...

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) से आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 19वीं किस्त जारी की और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने सभा को संबोधत करते हुए राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ पीएम मोदी (PM Modi) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लाडला मुख्यमंत्री बताया। 

"जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले किसान संकट से घिरा रहता था। जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते। NDA सरकार ने इस स्थिति को बदला है। बीते सालों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए हैं। पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी। आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है। 

PunjabKesari

"अगर NDA सरकार ना होती तो क्या होता?"
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी। अगर NDA सरकार ना होती तो क्या होता? अगर NDA सरकार ना होती तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती। NDA सरकार ना होती आज किसानों को यूरिया की एक बोरी 3 हजार की मिल रही होती।" नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार की एक और बड़ी समस्या का समाधान NDA सरकार कर रही है। नदियों पर पर्याप्त पुल ना होने के कारण बिहार को अनेक समस्याएं होती हैं। आपको आने जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं। अनेक पुल बनवा रहे है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!