PM Modi: 24 अप्रैल को बिहार आएंगे PM मोदी, इस जिले में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Apr, 2025 06:26 PM

pm modi will come to bihar on 24 april

PM Modi Madhubani Rally: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) इस महीने के अंत में ‘पंचायती राज दिवस' (Panchayati Raj Day) के मौके पर आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए बिहार का दौरा करेंगे। केंद्रीय पंचायत राज मंत्री राजीव रंजन सिंह...

PM Modi Madhubani Rally: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) इस महीने के अंत में ‘पंचायती राज दिवस' (Panchayati Raj Day) के मौके पर आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए बिहार का दौरा करेंगे। केंद्रीय पंचायत राज मंत्री राजीव रंजन सिंह (Rajeev Ranjan Singh) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंचायती राज विभाग का प्रभार संभाल रहे जदयू नेता प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बात कर रहे थे, जहां बिहार में राजग (NDA) के नेताओं ने प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक में हिस्सा लिया। बैठक को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी संबोधित किया। चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मधुबनी के अधिकारियों से बातचीत की। मधुबनी उत्तर बिहार का वह जिला है जहां प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का कार्यक्रम है।

सिंह ने कहा, ‘‘पंचायत दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री का मधुबनी दौरा ऐतिहासिक होगा।'' यह पूछे जाने पर कि क्या इस दौरे का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की एकता के बारे में राजनीतिक संदेश भेजने के लिए किया जा रहा है, सिंह ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। मुंगेर के सांसद ने कहा, ‘‘कृपया अपना एजेंडा चलाने की कोशिश न करें। प्रधानमंत्री आपकी ‘स्क्रिप्ट' नहीं पढ़ेंगे।''






 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!