आज बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, दरभंगा एम्स सहित 12100 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Nov, 2024 09:04 AM

pm modi will come to bihar today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार का दौरा करेंगे और करीब 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला भी शामिल है। प्रधानमंत्री कार्यालय...

नई दिल्ली/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार का दौरा करेंगे और करीब 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला भी शामिल है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह भी कहा गया है कि एक अनूठी पहल के तहत मोदी देशभर में रेलवे स्टेशनों पर 18 जन औषधि केंद्रों का लोकार्पण भी करेंगे।

पीएमओ ने कहा, "वह बुधवार को दरभंगा जाएंगे और सुबह लगभग 10:45 बजे करीब 12,100 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे और कुछ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।" क्षेत्र के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री दरभंगा में 1,260 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ ने बयान में कहा कि इसमें एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और एक आयुष ब्लॉक, एक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज, एक रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं भी होंगी। बयान के अनुसार यह दरभंगा के आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। बयान में कहा गया कि मोदी की इस यात्रा में सड़क और रेल दोनों क्षेत्रों में नयी परियोजनाओं के माध्यम से संपर्क को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री बिहार में लगभग 5,070 करोड़ रुपये की कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके मुताबिक वह राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-327 ई के गलगलिया-अररिया खंड का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री बंधुगंज में एनएच -110 पर एक बड़े पुल का करेंगे उद्घाटन
पीएमओ ने कहा कि यह गलियारा पूर्वी-पश्चिमी गलियारे (एनएच -27) पर अररिया से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के गलगलिया तक एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा। मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-322 और राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर दो रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री बंधुगंज में एनएच -110 पर एक बड़े पुल का उद्घाटन करेंगे जो जहानाबाद को बिहारशरीफ से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिनमें रामनगर से रोसड़ा तक, बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा से राष्ट्रीय राजमार्ग-131ए के मनिहारी खंड तक, हाजीपुर से बछवाड़ा वाया महनार और मोहिउद्दीन नगर, सरवन-चकई खंड समेत कई अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। वह एनएच-327ई पर रानीगंज बाईपास, एनएच-333ए पर कटोरिया, लखपुरा, बांका और पंजवाड़ा बाईपास और एनएच-82 से एनएच-33 तक चार लेन की लिंक रोड की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री 1,740 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। वह औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की सोननगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे।

'यह जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता और स्वीकृति को भी बढ़ावा देगा'
पीएमओ ने कहा कि वह 1,520 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें झंझारपुर-लौकहा बाजार रेल खंड का आमान परिवर्तन और रेलवे लाइन का दोहरीकरण शामिल हैं। प्रधानमंत्री झंझारपुर-लौकहा बाजार खंड पर ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी भी दिखाएंगे। पीएमओ के अनुसार इस खंड में एमईएमयू ट्रेन सेवाओं की शुरुआत से आस-पास के कस्बों और शहरों में नौकरियों, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच बढ़ेगी। मोदी देश भर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बयान में कहा गया है कि इससे रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सस्ती दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। पीएमओ ने कहा, "यह जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता और स्वीकृति को भी बढ़ावा देगा, जिससे स्वास्थ्य देखभाल पर समग्र खर्च कम होगा।" प्रधानमंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 4,020 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न पहल की आधारशिला भी रखेंगे। घरों में पाइप से प्राकृतिक गैस (पीएनजी) पहुंचाने और वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों को स्वच्छ ऊर्जा के विकल्प प्रदान करने के दृष्टिकोण के अनुरूप, मोदी बिहार के पांच प्रमुख जिलों - दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी और शिवहर में सिटी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क के विकास के लिए आधारशिला रखेंगे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!