PM Modi: कल फिर बिहार आएंगे PM मोदी, जमुई में मनाएंगे जनजातीय गौरव दिवस, देंगे करोड़ों की सौगात

Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Nov, 2024 01:03 PM

pm modi will come to bihar again tomorrow

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए 15 नवम्बर को बिहार के जमुई का दौरा करेंगे और आदिवासी समुदायों के उत्थान और ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास...

नई दिल्ली/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए 15 नवम्बर को बिहार के जमुई का दौरा करेंगे और आदिवासी समुदायों के उत्थान और ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसने कहा कि जमुई में आयोजित यह कार्यक्रम धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर समारोह की शुरुआत का प्रतीक होगा।

PM भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का का करेंगे अनावरण
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर मोदी प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत निर्मित 11,000 आवासों के गृह प्रवेश समारोह में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल की सुलभता बढ़ाने के लिए पीएम-जनमन के तहत शुरू की गई 23 मोबाइल चिकित्सा इकाइयों (एमएमयू) और धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेजीयूए) के तहत अतिरिक्त 30 एमएमयू का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री आदिवासी उद्यमिता को बढ़ावा देने और आजीविका सृजन का समर्थन करने के लिए 300 वन धन विकास केंद्रों (वीडीवीके) और आदिवासी छात्रों को समर्पित लगभग 450 करोड़ रुपये के 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे। वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और जबलपुर में दो जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के संग्रहालयों और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, सिक्किम के गंगटोक में दो जनजातीय अनुसंधान संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे ताकि जनजातीय समुदायों के समृद्ध इतिहास और विरासत का दस्तावेजीकरण और संरक्षण किया जा सके।

'प्रधानमंत्री आदिवासी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की...'
पीएमओ ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जनजातीय क्षेत्रों में संपर्क में सुधार के लिए 500 किलोमीटर की नई सड़कों और सामुदायिक केंद्रों के रूप में कार्य करने के लिए 100 बहुउद्देश्यीय केंद्रों (एमपीसी) की आधारशिला रखेंगे। वह आदिवासी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए 1,110 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 25 अतिरिक्त एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की आधारशिला भी रखेंगे।

पीएमओ ने कहा कि मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं को भी मंजूरी देंगे, जिनमें प्रधानमंत्री जनमन के तहत लगभग 500 करोड़ रुपये के 25,000 नए आवास और धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेजीयूए) के तहत 1960 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले 1.16 लाख आवास शामिल हैं। इन परियोजनाओं में प्रधानमंत्री जनमन के तहत 66 छात्रावास और डीएजेजीयूए के तहत 304 छात्रावास जिनकी लागत 1100 करोड़ रुपए से अधिक होगी, प्रधानमंत्री जनमन के तहत 50 नए एमपीसी, 55 एमएमयू और 65 आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!