PM Kisan Yojna: बिहार के 80 लाख किसानों को PM मोदी इस दिन देंगे तोहफा, कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने दी जानकारी

Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Feb, 2025 04:54 PM

pm modi will give a gift to 80 lakh farmers of bihar on this day

PM Modi Bihar Visit: बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय (Agriculture Minister Mangal Pandey) ने कहा कि पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Yojna) की 19वीं किस्त की राशि का भुगतान भागलपुर की धरती से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra...

PM Modi Bihar Visit: बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय (Agriculture Minister Mangal Pandey) ने कहा कि पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Yojna) की 19वीं किस्त की राशि का भुगतान भागलपुर की धरती से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आगामी 24 फरवरी को देश के किसानों के लिए एक साथ करेंगे।    

प्रदेश के करीब 80 लाख किसानों को इस सम्मान योजना का मिलेगा लाभ- Mangal Pandey
पांडेय ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के मौके पर मोदी देश के किसानों को संबोधित करेंगे। जिसमें किसानों की हितों एवं कल्याणकारी बातें होंगी। प्रदेश के करीब 80 लाख किसानों को इस सम्मान योजना का लाभ मिलेगा। भागलपुर में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी के सिलसिले में राज्य सरकार की ओर से मैंने कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की। पांडेय ने कहा कि केन्द्र सरकार के आम बजट में मिथिला, कोसी के किसानों को बहुत बड़ी सौगात मिली है। देश के उत्पादित मखाना का 85 प्रतिशत मखाना इस प्रदेश में होने की वजह से बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया गया है। जो प्रदेश के किसानों के लिए बहुत बड़ी बात है। इसी तरह किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme) की तीन लाख रुपए में वृद्धि कर पांच लाख रुपए करने से बिहार सहित देश-भर के किसानों को सीधे लाभ मिलेगा।       


तैयारियां जोरों पर- PM Modi Bihar Visit

कृषि मंत्री ने कहा कि बजट के बाद मोदी का भागलपुर आगमन बिहार वासियों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। मोदी के कार्यक्रम की सफलता के लिए राजग गठबंधन के सभी कार्यकर्ता तैयारी में लग गए हैं। कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इस कार्यक्रम की जानकारी किसानों तथा आमलोगों को देंगे और कार्यक्रम में आने की अपील करेंगे। इस मौके पर विधान पार्षद डॉ.एन के यादव, विधायक पवन यादव एवं जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष संतोष कुमार भी मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!