Edited By Ramanjot, Updated: 27 May, 2025 02:27 PM

राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वह राज्य में पथ निर्माण के क्षेत्र में 17088 करोड़ रुपए की सौगात देंगे।...
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 29 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वह राज्य में पथ निर्माण के क्षेत्र में 17088 करोड़ रुपए की सौगात देंगे।
परियोजना पर आई कुल 5519 करोड़ की लागत
राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वह राज्य में पथ निर्माण के क्षेत्र में 17088 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पटना-गया-डोभी जो राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-22 है उसके पैकेज एक, दो और तीन का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना पर कुल लागत 5519 करोड़ रुपए की आई है।
NH-27 पर चार लेन एलिवेटेड सड़क का करेंगे उद्घाटन
इसके साथ ही प्रधानमंत्री गोपालगंज शहर में एनएच-27 पर चार लेन एलिवेटेड सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसका निर्माण केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 249 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी इसके अतिरिक्त बिहार को कई सड़क परियोजना की भी सौगात देने जा रहे हैं।