Edited By Ramanjot, Updated: 28 Mar, 2025 01:39 PM

Police Attacked in Gaya: बताया जा रहा है कि थाना के चौकीदार सुरेश पासवान, उनके बेटा बैजनाथ पासवान एवं अन्य परिजन द्वारा बुढ परैया निवासी युवक आशिक कुमार को बंधक बनाकर पिटाई की जा रही थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाने का...
Police Attacked in Gaya: बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला गया जिले से सामने आया है, जहां गुरुवार की रात बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाने गई पुलिस पर हमला (Police Attacked) किया गया। इस हमले में ASI और महिला सिपाही घायल हो गए। ASI राम बाबू पासवान के दोनों हाथ में गंभीर चोट आई है।
युवक को बंधक बनाकर की जा रही थी पिटाई
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के परैया थाना क्षेत्र के परैयाखुर्द पंचायत स्थित मोबारकपुर की है। बताया जा रहा है कि थाना के चौकीदार सुरेश पासवान, उनके बेटा बैजनाथ पासवान एवं अन्य परिजन द्वारा बुढ परैया निवासी युवक आशिक कुमार को बंधक बनाकर पिटाई की जा रही थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाने का प्रयास किया तो चौकीदार और उसके परिजनों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। इस घटना में ASI राम बाबू और महिला सिपाही प्रिया कुमारी घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि हम लोग बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने हम पर हमला कर दिया। लेकिन हमने घायलावस्था में ही बच्चे को छुड़ा लिया। अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुट गई है।