Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Jan, 2024 04:17 PM
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की दूसरे चरण की यात्रा शुरू होने वाली है, जिसका नाम "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" (Bharat Jodo Nyay Yatra)दिया गया है। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता देश भर में प्रेस कांफ्रेंस...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की दूसरे चरण की यात्रा शुरू होने वाली है, जिसका नाम "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" (Bharat Jodo Nyay Yatra)दिया गया है। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता देश भर में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दे रहे है। इसी बीच दिल्ली से पटना पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां सहित मदन मोहन झा सहित कई नेता मौजूद रहे।
"इस सरकार में कई तरह का अत्याचार हो रहा"
इस दौरान आलोक शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा बिहार में 7 हजार किलोमीटर में होने वाली है और 65 दिनों तक चलेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में दो फेज में यात्रा होगी। शर्मा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा समय में पीएम मोदी की सरकार महंगाई पर चुप्पी साधे हुए हैं। देश में बेरोजगारी बढ़ी है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार चीन की तरह किन चित देने में लगी हुई है। देश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। सरकार बलात्कारियों को बचाने में लगी हुई है। हर वर्ग के लोगों के साथ सरकार अत्याचार कर रही हैं। इस सरकार में कई तरह का अत्याचार हो रहा हैं, उसे कैसे दबा दिया जाता है। यह किसी से यह छुपा नहीं है।
"पिछले 10 सालों में पीएम एक बार भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं किए"
शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने जिस तरह से तीन कृषि कानून बनाए थे, उससे किसानों की माली हालत खस्ता हो जाती। अंत में किसान जब आंदोलन किए तब सरकार को पीछे हटना पड़ा। शर्मा ने कहा मोदी सरकार हर सरकारी एजेंसियों के माध्यम से लोगों को दबाने का काम कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जब गुजरात में चुनाव हो रहा था तब सरकार ने बलात्कारियों को जेल से छोड़ दिया। जब सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई तो सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी यात्रा कर रही है ताकी सभी लोगों तक पहुंचा जा सके। शर्मा ने कहा पिछले 10 सालों में पीएम मोदी एक बार भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं किए। मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया है वो सिर्फ मन की बात करते है। लेकिन पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दे रहे है।
इस दौरान अखिलेश सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी की कल बैठक हुई थी, जिसमें देश भर में वर रूम बनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत बिहार के प्रेमचंद्र मिश्रा की वार रूम का प्रभारी बनाया है, जिसका समर्थन सभी नेताओं ने किया है।