पूर्णिया में बोले राहुल गांधी- मोदी सरकार ने किसानों का भरोसा खो दिया है, हम इसे वापस जीतने की कोशिश करेंगे

Edited By Ramanjot, Updated: 30 Jan, 2024 04:26 PM

rahul gandhi said in purnia modi government has lost the trust of farmers

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा राज्य में प्रवेश के एक दिन बाद आज पूर्णिया पहुंची। राज्य के किसानों और मजदूरों के बीच पीढ़ियों से लोकप्रिय रहे ‘‘गमछा' को अपने सिर पर लपेटे गांधी ने कहा, ‘‘(मोदी) सरकार किसानों की चिंताओं को दूर करने में विफल...

पूर्णिया: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर ‘‘किसानों का विश्वास खो देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर इसे वापस हासिल करने की कोशिश करेगी। राहुल गांधी ने बिहार के पूर्णिया जिले में किसानों के साथ बातचीत के दौरान उन्हें यह आश्वासन दिया।

"किसानों की चिंताओं को दूर करने में विफल रही मोदी सरकार"
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा राज्य में प्रवेश के एक दिन बाद आज पूर्णिया पहुंची। राज्य के किसानों और मजदूरों के बीच पीढ़ियों से लोकप्रिय रहे ‘‘गमछा'' को अपने सिर पर लपेटे गांधी ने कहा, ‘‘(मोदी) सरकार किसानों की चिंताओं को दूर करने में विफल रही है। दरअसल, उसने उनका भरोसा खो दिया है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप हमें एक मौका दें और हम आपका विश्वास दोबारा जीतने की कोशिश करेंगे।'' 

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच राहुल गांधी ने कहा, ‘‘कृपया ध्यान दें कि ये खोखले शब्द नहीं हैं। हमारा पिछला रिकॉर्ड अपने बारे में बोलता है। हम किसान हितैषी भूमि अधिग्रहण बिल लाए। हमने 72,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया और छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में, जहां कांग्रेस हाल तक सत्ता में थी, हमने सुनिश्चित किया कि किसानों को उनकी उपज के लिए पर्याप्त कीमत मिले।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!