GAYA MAHA KUMBH SPECIAL TRAIN: गया जंक्शन पर रेलवे की विशेष तैयारी, बिना हड़बड़ी के प्रयागराज जा रहे यात्री

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Feb, 2025 05:50 PM

railway s special preparations at gaya junction

बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। तीर्थ यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गया जंक्शन से प्रयागराज के लिए हर डेढ़ से दो घंटे के अंतराल पर एक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है

गया: बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। तीर्थ यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गया जंक्शन से प्रयागराज के लिए हर डेढ़ से दो घंटे के अंतराल पर एक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह सेवा 24 घंटे जारी रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है।

गया से प्रयागराज तक सीधी ट्रेन सेवा

स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार के अनुसार, यह सेवा आगामी दिनों तक जारी रहेगी। इन ट्रेनों का स्टॉपेज सीमित रखा गया है, ताकि तीर्थ यात्रियों को तेजी से प्रयागराज पहुंचाया जा सके। गया से चलने वाली प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन केवल औरंगाबाद, डेहरी, सासाराम, भभुआ, दीनदयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, विंध्याचल, मांडा, मेजा, नैनी और प्रयागराज स्टेशनों पर ही रुकेगी।

दिल्ली भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ यात्रियों की भारी भीड़ के कारण हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे प्रशासन गया जंक्शन पर विशेष सतर्कता बरत रहा है। यहां तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है, लेकिन रेलवे की सुव्यवस्थित व्यवस्था के कारण कोई अव्यवस्था नहीं दिख रही।श्रद्धालु रेलवे की इस पहल से खुश हैं। कई यात्रियों ने बताया कि बिना किसी परेशानी के वे महाकुंभ की यात्रा कर पा रहे हैं। कुछ यात्रियों ने यह भी बताया कि उन्हें टिकट कटाने की जरूरत नहीं पड़ी और वे आराम से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ और हेल्प डेस्क भी तैनात किए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!