Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Dec, 2024 11:16 AM
बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में डर एवं बेचैनी है और हताशा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री की यात्रा पर तंज कसते हुए...
पटना: बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में डर एवं बेचैनी है और हताशा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री की यात्रा पर तंज कसते हुए सवाल पूछ रहे हैं।
पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि दरअसल अगम्भीर राजनेता की छवि बना चुके तेजस्वी यादव के बकवास आरोपों से बिहार की जनता ऊब चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डबल इंजन की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर आरोप लगाने से पहले यादव को अपने माता-पिता के शासनकाल को याद करना चाहिए। हकीकत है कि वह राजद के खिसकते जनाधार से परेशान हैं। उन्हें आगामी चुनाव में हार का डर सता रहा है। पिछले दिनों विधानसभा की चार सीटों के लिए हुए उपचुनाव में राजद को अपनी असलियत का अंदाजा हो चुका है।
'निराशा में घिरे तेजस्वी के आरोपों का कोई मतलब नहीं'
मंत्री ने कहा कि निराशा में घिरे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों का कोई मतलब नहीं है। सुशासन व विकास का स्वाद चख चुके बिहार की जनता राजद के तिकड़म में फंसने वाली नहीं है।