Edited By Nitika, Updated: 05 Dec, 2022 12:28 PM

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी यादव डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है और फिलहाल आईसीयू में हैं। दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन चल रहा है।
सिंगापुर/पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी यादव डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है और फिलहाल आईसीयू में हैं। दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन चल रहा है। वहीं मीसा भारती ने छोटी बहन रोहिणी यादव के साथ तस्वीर साझा की है।
मीसा भारती वे ट्वीट कर लिखा कि छोटी बहन रोहिणी का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ अभी ICU में हैं। अभी पापा का ऑपरेशन चल रहा है।
बता दें कि लालू यादव पिछले लंबे समय से बीमार हैं। वे किडनी समेत कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। लंबे समय तक उनका दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चला। वहां के डॉक्टरों की सलाह पर किडनी के इलाज के लिए सिंतबर में वे सिंगापुर गए थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी।