बिहार में भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं! गुप्ता धाम मंदिर से चोरी हुई प्राचीन मूर्तियां, पुलिस ने 4 को दबोचा

Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Apr, 2025 11:22 AM

rohtas ashtadhatu idols stolen from gupta dham temple recovered

Stolen idols recovered from Gupta Dham temple: बिहार के रोहतास जिले में चेनारी थाना क्षेत्र के गुप्तेश्वर धाम से धातुओं की चार प्राचीन मूर्तियों की चोरी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो चोर को गिरफ्तार कर सभी मूर्तियां बरामद की। सासाराम सदर के...

Stolen idols recovered from Gupta Dham temple: बिहार के रोहतास जिले में चेनारी थाना क्षेत्र के गुप्तेश्वर धाम से धातुओं की चार प्राचीन मूर्तियों की चोरी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो चोर को गिरफ्तार कर सभी मूर्तियां बरामद की। सासाराम सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) दिलीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि शनिवार की रात चोरों ने कैमूर पहाड़ी पर स्थित गुप्ता धाम मंदिर से चार प्राचीन मूर्तियों को चुरा लिया और उसे तेलारी स्थित दो लोगों को बेच दिया। मंदिर के पुजारी ने इस मामले में चेनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई तथा आसपास के ही तीन लोगों पर शक भी जाहिर किया।

कुमार ने बताया कि पुलिस ने जब इस संबंध में उगहनी के ज्वाला पासवान एवं काजू शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा साथ में रवि कुमार की भी संलिप्तता बताई। इन लोगों ने बताया कि तेलारी के नंदलाल सेठ तथा छोटेलाल कुमार को चारों मूर्तियां बेची गई है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने नंदलाल सेठ तथा छोटेलाल के यहां छापामारी कर चारों प्राचीन मूर्तियां बरामद कर ली है। साथ ही मूर्ति चुराने वाले ज्वाला पासवान, काजू शर्मा तथा मूर्ति खरीदने वाले छोटेलाल एवं नंदलाल सेठ उर्फ चंदन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में रवि कुमार फरार बताया जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया तथा जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करते हुए मूर्ति बरामद कर ली गई एवं मूर्ति चोर को भी गिरफ्तार किया गया है।      
 
गौरतलब है कि बरामद चारों मूर्तियां बेशकीमती हैं। प्राचीन पीले धातु की मां काली, लक्ष्मी, दुर्गा तथा पंचमुखी गणेश जी की मूर्ति है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया तथा जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करते हुए मूर्ति बरामद कर ली गई एवं मूर्ति चोर को भी गिरफ्तार किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!