Edited By Ramanjot, Updated: 15 Feb, 2025 02:50 PM
![sarkari naukri 2025 recruitment for various posts in bharat petroleum](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_12_13_226551110jobs-ll.jpg)
जानकारी के अनुसार, भारत पेट्रोलियम ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (Junior Executive) और सचिव (Secretary) पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों 30,000 से 1,20,000 रुपए प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 29 वर्ष होनी...
Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Recruitment 2025) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bharatpetroleum.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है।
जानकारी के अनुसार, भारत पेट्रोलियम ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (Junior Executive) और सचिव (Secretary) पदों पर भर्ती निकाली (Sarkari naukri 2025) है। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों 30,000 से 1,20,000 रुपए प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 29 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।
चयन प्रकिया-
- स्क्रीनिंग
- लिखित परीक्षा
- ग्रुप डिस्कशन
- पर्सनल इंटरव्यू
- मेडिकल एग्जामिनेशन
शैक्षणिक योग्यता-
- उम्मीदवार के पास रासायनिक विज्ञान (Chemistry) में BSc डिग्री होनी चाहिए, जिसमें ऑर्गेनिक, फिजिकल, इनऑर्गेनिक या एनालिटिकल केमिस्ट्री में स्पेशलाइजेशन हो, और यह डिग्री एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हो।
- उम्मीदवार का न्यूनतम प्रतिशत 60% होना चाहिए (या समकक्ष CGPA)। SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए यह 55% तक कम किया गया है।
- उम्मीदवार के पास रासायनिक अभियांत्रिकी में डिप्लोमा (3 साल का कोर्स) होना चाहिए, जिसमें न्यूनतम 60% प्रतिशत हो (या समकक्ष CGPA). SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए यह 55% तक कम किया गया है।
- उम्मीदवार के पास पेट्रोलियम/ऑयल एंड गैस/पेट्रो-केमिकल इंडस्ट्री में प्रयोगशाला में कम से कम 5 साल का पोस्ट-योग्यता कार्य अनुभव होना चाहिए।