Edited By Ramanjot, Updated: 11 Feb, 2025 12:07 PM
![mahashivratri 2025 mahashivratrimehnditrend shivratrispecialmehndi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_57_525387412mahashivratrimahindi.jp-ll.jpg)
बिहार में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करते हैं और विशेष व्रत एवं पूजा का आयोजन होता है।
Mahashivratri 2025: बिहार में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करते हैं और विशेष व्रत एवं पूजा का आयोजन होता है। हाल के वर्षों में, महाशिवरात्रि के दौरान मेहंदी लगाने का चलन भी बढ़ा है, खासकर महिलाओं के बीच। यह न केवल सौंदर्य का प्रतीक है, बल्कि इसे शुभता और मंगलकामना से भी जोड़ा जाता है।
महाशिवरात्रि और मेहंदी का महत्व | Mahashivratri Mehndi Trend
महाशिवरात्रि पर महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और अपने परिवार की खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं। इस पावन अवसर पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह सुख-समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है।
त्योहारों और खास मौकों पर मेहंदी का प्रचलन | Shivratri Special Mehndi
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_48_047554887mahashivratri-mahindi3.jpg)
अब मेहंदी सिर्फ शादियों तक सीमित नहीं रही, बल्कि महाशिवरात्रि, करवा चौथ, तीज, ईद, रक्षाबंधन और अन्य त्योहारों पर भी इसका खूब प्रचलन है। त्योहारों के दौरान बाजारों में मेहंदी आर्टिस्ट की भारी मांग होती है।
डिजाइन और स्टाइल में बदलाव | Shiva Bhakti Aur Mehndi | Simple Mehndi
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_48_045210862mahashivratri-mahindi2.jpg)
बिहार में पहले पारंपरिक बेल-बूटों और फूल-पत्तियों वाले डिजाइन पसंद किए जाते थे, लेकिन अब अरेबिक, राजस्थानी, इंडो-वेस्टर्न और पोट्रेट मेहंदी जैसे मॉडर्न डिजाइन भी ट्रेंड में हैं। सोशल मीडिया के प्रभाव से नई-नई डिजाइनों का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ा है।
बिहार में मेहंदी से बढ़ते रोजगार के अवसर | Shivratri Festival Look | Easy Mehndi Design
पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में मेहंदी आर्टिस्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है। महाशिवरात्रि और अन्य त्योहारों के दौरान लोग प्रोफेशनल आर्टिस्ट से मेहंदी लगवाने के लिए एडवांस बुकिंग करवाते हैं, जिससे यह रोजगार का अच्छा जरिया बनता जा रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_48_043804228mahashivratri-mahindi1.jpg)
बिहार में मेहंदी सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक उभरता हुआ ट्रेंड और रोजगार का स्रोत भी बन चुकी है। महाशिवरात्रि जैसे शुभ अवसरों पर मेहंदी लगाने की परंपरा धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रही है, जो पारंपरिक और आधुनिकता का सुंदर मेल प्रस्तुत करती है। अगर आप भी बिहार में महाशिवरात्रि के दौरान मेहंदी आर्टिस्ट की तलाश में हैं या नए डिजाइनों की जानकारी चाहते हैं, तो अपने नजदीकी बाजार में जाकर लेटेस्ट ट्रेंड्स देख सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_51_045088999mahashivratri-mahindi6.jpg)