Edited By Nitika, Updated: 11 Dec, 2023 04:25 PM

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई छोटे-मोटे अनाजों के लिए न्यूनतम मूल्य, बुनियादी ढांचे का निर्माण, जल बंटवारा आदि जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री...
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई छोटे-मोटे अनाजों के लिए न्यूनतम मूल्य, बुनियादी ढांचे का निर्माण, जल बंटवारा आदि जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विशेष दर्जे की मांग उठाई गई। साथ ही जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कोसी हाई डैम का मुद्दा उठाया, जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन देते हुए कहा कि आप हमें डिटेल्स भेजिए, हम इसे जरुर देखेंगे।
कोसी हाई डैम से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैः-
- पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक के एजेंडे में कोसी हाई डैम शामिल नहीं होने के बावजूद बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने उठाया यह मुद्दा
- बैठक की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोसी हाई डैम के संबंध में मांगी विस्तृत जानकारी
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारत और नेपाल की सरकार तथा नागरिक समूहों के समक्ष कई बार उठा चुके हैं यह मुद्दा
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री संजय कुमार झा द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि नेपाल में हाईडैम के निर्माण की दिशा में प्रगति हो कोसी परियोजना के संबंध में भारत-नेपाल समझौते पर 25 अप्रैल, 1954 को किए गए थे हस्ताक्षर वर्ष 1973 में वाईके मूर्ति और 1975 में कंवर सेन समिति की सिफारिशों के आलोक में वर्ष 1980 में तैयार की गई थी कोसी हाई डैम की रिपोर्ट
- दिसंबर 1991 में नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान सप्त कोसी उच्च बांध बहुउद्देशीय परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के संबंध में भारत सरकार और नेपाल सरकार के बीच बनी थी सहमति वर्ष 2004 में इस मुद्दे पर भारत और नेपाल के बीच एक समझौता हुआ और उसी साल नेपाल में दोनों देशों का एक संयुक्त कार्यालय भी खुला
- लेकिन, पिछले दो दशकों में न तो हाईडैम के निर्माण के संबंध में डीपीआर बन पाई है और न ही इस दिशा में धरातल पर कोई खास प्रगति हो पाई है
- नेपाल में हाईडैम बन जाने पर बिहार में नियंत्रित पानी आएगा, जिससे उत्तर बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ का स्थाई समाधान हो सकेगा
- अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नेपाल से आने वाली नदियों की बाढ़ के कारण उत्तर बिहार के बड़े इलाके में हर साल जान-माल को भारी नुकसान पहुंचता है
- जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने जून 2019 में भारत सरकार के जलशक्ति मंत्री को पत्र लिखकर हाईडैम का डीपीआर तैयार करवाने का अनुरोध किया था
- जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने अगस्त 2020 में भारत सरकार के विदेश मंत्री से मिलकर हाईडैम का डीपीआर तैयार कराने के संबंध में चर्चा की थी
बता दें कि बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड, ओड़िसा, पश्चिम बंगाल तथा बिहार के वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए। इसके अतिरिक्त अंतर राज्य परिषद सचिवालय की सचिव, सदस्य राज्यों के मुख्य सचिव और राज्य सरकारों तथा केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।