Festival Special Trains: बरौनी और जयनगर से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखिए रूट और टाइमिंग

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Oct, 2024 11:20 AM

special train will run from barauni and jaynagar to delhi

Festival Special Trains: गाड़ी संख्या- 04054 नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आगामी 27 एवं 30 अक्टूबर और 2 एवं 5 नवम्बर को नई दिल्ली से चलेगी। यह ट्रेन 14.20 बजे नई दिल्ली से खुलकर 21.15 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए अगले दिन 00.15 बजे प्रयागराज,...

Festival Special Trains: रेलवे ने दीपावली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर समस्तीपुर मंडल के जयनगर से नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नई दिल्ली से बरौनी एवं जयनगर के लिए एक-एक जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। 

गाड़ी संख्या- 04054 नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आगामी 27 एवं 30 अक्टूबर और 2 एवं 5 नवम्बर को नई दिल्ली से चलेगी। यह ट्रेन 14.20 बजे नई दिल्ली से खुलकर 21.15 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए अगले दिन 00.15 बजे प्रयागराज, 03.25 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन, 04.45 बजे बक्सर, 05.45 बजे आरा, 06.55 बजे पटना, 08.40 बजे मोकामा रूकते हुए 11.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी सं. 04053 बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 28 एवं 31 अक्टूबर, 03 एवं 06 नवम्बर को बरौनी से 12.30 बजे खुलकर 14.05 बजे मोकामा, 16.00 बजे पटना, 16.55 बजे आरा, 18.20 बजे बक्सर, 19.40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन, 23.00 बजे प्रयागराज रूकते हुए अगले दिन 02.00 बजे गोविंदपुरी एवं 09.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे।

सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या- 04052/ 04051 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिपावली एवं छठ पर्व पर चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या- 04052 नई दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल आगमी 26, 29 अक्टूबर और 01 एवं 04 नवम्बर को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर 21.15 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए अगले दिन 00.15 बजे प्रयागराज, 03.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 04.48 बजे बक्सर 05.48 बजे आरा, 06.55 बजे पटना जं., 08.40 बजे मोकामा, 10.30 बजे बरौनी, 12.05 बजे समस्तीपुर, 13.20 बजे दरभंगा और 15.40 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी।

वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या- 04051 जयनगर-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 27 एवं 30 अक्टूबर और 02 एवं 05 नवम्बर को जयनगर से चलेगी। जयनगर से यह ट्रेन 18.00 बजे खुलकर 20.15 बजे दरभंगा, 21.45 बजे समस्तीपुर, 23.00 बजे बरौनी रूकते हुए अगले दिन 00.30 बजे मोकामा, 02.25 बजे पटना जं., 03.15 बजे आरा, 04.30 बजे बक्सर, 05.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.25 बजे प्रयागराज एवं 11.30 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए 18.50 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय एवं तृतीय एसी श्रेणी के 04-04 कोच,स्लीपर के 02 और जेनरल के 03 कोच शामिल होगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!