Edited By Ramanjot, Updated: 09 Nov, 2024 01:02 PM
Bihar to Delhi Bus: परिवहन विभाग के अनुसार, पटना, बक्सर, किशनगंज और नालंदा से गाजियाबाद (दिल्ली) के लिए लग्जरी बसों का परिचालन होगा। इन चारों शहरों से 4-4 बसें चलेंगी। यानी कुल 16 लग्जरी बसें दिल्ली के लिए चलेंगे। ये बसें हर रोज चलेंगी। बिहार के...
Bihar to Delhi Bus: बिहार से दिल्ली का सफर अब और आसान होने जा रहा है। जल्द ही आप लग्जरी बसों (Luxury Buses) में बैठकर बिहार से दिल्ली जा सकते हैं। दरअसल, बिहार पथ परिवहन निगम ने राज्य के चार जिलों से गाजियाबाद (दिल्ली) के लिए लग्जरी बस चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए निगम ने योग्य एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी है।
रोजाना 500 से अधिक लोग कर सकेंगे सफर
परिवहन विभाग के अनुसार, पटना, बक्सर, किशनगंज और नालंदा से गाजियाबाद (दिल्ली) के लिए लग्जरी बसों का परिचालन होगा। इन चारों शहरों से रोजाना 4-4 बसें चलेंगी। यानी कुल 16 लग्जरी बसें दिल्ली के लिए चलेंगी। चारों शहरों से परिचालित बसों में बिहार का निबंधन अनिवार्य होगा। ये बसें लेटेस्ट मॉडल की होंगी, जिनमें आपको कई सुविधाएं मिलेंगी। इन बसों के चलने से रोजाना 500 से अधिक लोग सफर कर सकेंगे। वहीं सरकार की इस पहल का फायदा सालाना लगभग दो लाख लोगों को होगा।
पथ परिवहन निगम तय करेगा किराया
इन बसों का किराया पथ परिवहन निगम तय करेगा। अप और डाउन दोनों रूट के लिए एक ही किराया होगा। बता दें कि राज्य के 4 शहरों का चयन क्षेत्रीय जरूरतों के हिसाब से किया गया है। इसमें सुदूर सीमांचल, भोजपुर-शाहाबाद के साथ-साथ मगध का क्षेत्र भी शामिल है। सेंटर प्वाइंट के रूप में राजधानी पटना को शामिल किया गया है। सूत्रों के अनुसार, इन बसों का परिचालन लोक निजी भागीदारी योजना (पीपीपी) के तहत किया जाएगा, जबकि परिचालन समेत पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग बिहार पथ परिवहन निगम खुद करेगा।