Holi Special Train: होली पर दिल्ली से बिहार आना हुआ आसान, रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Mar, 2025 11:57 AM

special trains will run from delhi to bihar on holi

Holi Special Train: जानकारी के अनुसार, होली के मौके पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली से बिहार आने के लिए 6 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। बता दें कि राजेंद्र नगर, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर एवं सहरसा से नई दिल्ली और आनंद विहार...

Holi Special Train: होली के मौके दिल्ली से बिहार आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, रेलवे (Railway) ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पूर्व में चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाते हुए इसे अब होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) के रूप में चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों की मदद से लोग होली मनाने के लिए आसानी से अपने घर जा सकते हैं। 

जानकारी के अनुसार, होली के मौके पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली से बिहार आने के लिए 6 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। बता दें कि राजेंद्र नगर, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर एवं सहरसा से नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इन सभी ट्रेनों की टाइमिंग पहले जैसी ही रहेगी। 

राजेंद्र नगर से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन ।। Rajendra Nagar to New Delhi Special Train

गाड़ी संख्या-02393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन राजेंद्र नगर से 1 मार्च से 31 मार्च तक गुरूवार के दिन छोड़कर हफ्ते के बचे 6 दिन चलेगी। वहीं वापसी में, गाड़ी संख्या-02394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर क्लोन स्पेशल का विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 02 मार्च से 01 अप्रैल तक शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते के 6 दिन चलाया जाएगा। 

गया से आनंद विहार ।। Gaya to Anand Vihar Special Train 

गाड़ी संख्या-02397 गया-आनंद विहार स्पेशल में विस्तार करते हुए इसे गया से 02 मार्च से 30 मार्च तक हर रविवार चलाया जाएगा। वापसी में, गाड़ी संख्या -02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के लिए इसे आनंद विहार से 03 मार्च से 31 मार्च तक हर सोमवार चलाया जाएगा। 

दानापुर से आनंद विहार ।। Danapur to Anand Vihar Special Train 

गाड़ी संख्या-03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल का विस्तार किया गया है। इसे अब दानापुर से 02 मार्च से 30 मार्च तक हर रविवार को चलाया जाएगा। फिर वापसी में गाड़ी संख्या-03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल का विस्तार करते हुए इसे आनंद विहार से 03 मार्च से 31 मार्च तक इसे हर सोमवार को चलाया जाएगा। 

सहरसा से आनंद विहार ।। Saharsa to Anand Vihar Special Train 

वहीं गाड़ी संख्या-05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल का परिचालन सहरसा से 02 मार्च से 31 मार्च तक गुरूवार और शनिवार को छोड़कर हफ्ते के बचे 5 दिन किया जाएगा। वापसी में गाड़ी संख्या-05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल का परिचालन सहरसा से 04 मार्च से 02 अप्रैल तक शनिवार और सोमवार को छोड़ बचे 5 दिन किया जाएगा। 

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार ।। Muzaffarpur to Anand Vihar Special Train 

गाड़ी संख्या-05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल का परिचालन अब मुजफ्फरपुर से 07 मार्च से 28 मार्च तक हर शुक्रवार को होगा। वापसी में गाड़ी संख्सा- 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन आनंद विहार से अब 08 मार्च से 29 मार्च तक हर शुक्रवार को होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!