BPSC ने जारी की Special School Teacher Exam 2025 की तारीख, 7279 पदों पर होगी भर्ती

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Dec, 2025 06:22 PM

bpsc special school teacher exam

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा 2025 की तिथि घोषित कर दी है।

BPSC Special School Teacher Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा 2025 की तिथि घोषित कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वे अब निर्धारित तिथि पर लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 7279 शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है।

कितने पदों पर होगी नियुक्ति?

आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार— कक्षा 1 से 5 के लिए 5334 पद, कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 पद निर्धारित किए गए हैं। ये सभी पद स्पेशल स्कूल टीचर्स के लिए आरक्षित किए गए हैं।

29 जनवरी 2025 को आयोजित होगी परीक्षा

बीपीएससी ने पुष्टि की है कि स्पेशल स्कूल टीचर की लिखित परीक्षा 29 जनवरी 2025 को बिहार राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा संबंधी विस्तृत नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा।

कैसे होगा चयन?

प्राथमिक (कक्षा 1–5) शिक्षक भर्ती परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा कुल 150 अंक की होगी, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे।

भाग–1: भाषा (Language)

  • अंग्रेजी
  • हिन्दी/उर्दू/बांग्ला

भाग–2: सामान्य अध्ययन (General Studies)

  • प्राथमिक गणित
  • मानसिक क्षमता परीक्षण
  • सामान्य जागरूकता
  • सामान्य विज्ञान
  • सामाजिक विज्ञान
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भूगोल
  • पर्यावरण


मिडिल स्कूल (कक्षा 6–8) शिक्षक परीक्षा पैटर्न

इस परीक्षा में भी कुल 150 प्रश्न और 150 अंक निर्धारित हैं। प्रश्न तीन सेक्शन में बंटे होंगे:

  • भाषा विषय
  • सामान्य अध्ययन
  • पद से संबंधित विषय

यह परीक्षा भी पूरी तरह ऑब्जेक्टिव होगी और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

टाइम टेबल जल्द होगी जारी

BPSC बहुत जल्द इस परीक्षा का विस्तृत टाइम टेबल जारी करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट 👉 bpsc.bihar.gov.in पर विजिट करते रहें ताकि किसी भी अपडेट को मिस न करें।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!