बिहार-दिल्ली रूट पर रेलवे का तोहफा: एक्स्ट्रा कोच और स्पेशल ट्रेनें, फ्लाइट वालों के लिए गुड न्यूज

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Dec, 2025 08:30 AM

indigo flight cancellation special trains bihar

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट कैंसिलेशन से पूरे देश में यात्रियों का बुरा हाल है। दिसंबर के पीक ट्रैवल सीजन में 1,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल होने से हज़ारों यात्री फंस गए हैं।

पटना: इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट कैंसिलेशन से पूरे देश में यात्रियों का बुरा हाल है। दिसंबर के पीक ट्रैवल सीजन में 1,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल होने से हज़ारों यात्री फंस गए हैं। इसी बीच, दिल्ली जाने वाले बिहारियों के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने फ्लाइट पैसेंजर्स की परेशानी को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चला रही हैं और मौजूदा ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच जोड़े गए हैं। यह कदम इंडिगो की ऑपरेशनल मेल्टडाउन से प्रभावित लोगों को वैकल्पिक सफर का ऑप्शन देगा।

Indigo Crisis Impact: 

इंडिगो ने नए पायलट रेस्ट रूल्स के चलते पिछले हफ्ते 2,100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल कीं, खासकर 5 दिसंबर को 1,000 से अधिक। डीजीसीए ने एयरलाइन को शो-कॉज नोटिस जारी किया है, जबकि गवर्नमेंट ने एयरफेयर कैप लगाकर राहत दी। बिहार जैसे राज्यों में दिल्ली रूट पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, जहां वेडिंग और हॉलिडे ट्रैवलर्स फंस रहे हैं। रेलवे ने 89 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जिसमें बिहार से दिल्ली के लिए कई शामिल हैं।

Extra Coaches Addition:

दानापुर मंडल की ओर से तेजस राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक एक्स्ट्रा कोच और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है। इससे मौजूदा ट्रेनों की कैपेसिटी बढ़ गई है, ताकि फ्लाइट कैंसलेशन से प्रभावित यात्री आसानी से बुकिंग कर सकें। ECR के चीफ पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर सरस्वती चंद्र ने कहा, "फ्लाइट रद्द होने पर तुरंत रेल विकल्प उपलब्ध कराने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। स्पेशल ट्रेनें विन्टर रश और क्राइसिस को ध्यान में रखकर शेड्यूल की गई हैं।"

Special Trains Schedule:

 बिहार से दिल्ली के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें पटना-आनंद विहार टर्मिनल और दरभंगा-आनंद विहार रूट्स शामिल हैं। यहां मुख्य ट्रेनों का टाइम टेबल है:

02309 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल: 

8 दिसंबर को पटना से 20:30 बजे रवाना, 9 दिसंबर सुबह 15:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
02310 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल: 7 और 9 दिसंबर को आनंद विहार से 19:00 बजे चलेगी, अगले दिन 14:00 बजे पटना पहुंचेगी।

02395 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल:

 7 दिसंबर को पटना से 20:30 बजे, 8 दिसंबर सुबह 15:00 बजे आनंद विहार।
02396 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल: 8 दिसंबर को आनंद विहार से 19:00 बजे, 9 दिसंबर 14:00 बजे पटना।
05563 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल: 7 दिसंबर को दरभंगा से 18:15 बजे, 8 दिसंबर रात 21:15 बजे आनंद विहार।
05564 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल: 9 दिसंबर को आनंद विहार से 00:05 बजे, 10 दिसंबर रात 23:00 बजे दरभंगा।

ये ट्रेनें 6 से 9 दिसंबर तक चलेंगी, और ECR ने बुकिंग के लिए IRCTC ऐप या स्टेशनों पर तुरंत संपर्क करने की सलाह दी है।

Relief for Passengers:

 इंडिगो क्राइसिस से सबसे ज्यादा प्रभावित दिल्ली-बिहार रूट पर ये स्पेशल सर्विसेज बड़ी राहत साबित होंगी। रेलवे ने 116 एक्स्ट्रा कोच भी 37 प्रीमियम ट्रेनों में ऐड किए हैं। पैसेंजर्स को एडवाइज है कि फ्लाइट स्टेटस चेक करें और रेल बुकिंग जल्दी कर लें, क्योंकि विन्टर पीक में डिमांड हाई है। इंडिगो ने 10-15 दिसंबर तक नॉर्मलाइजेशन का वादा किया है, लेकिन तब तक रेलवे ही मेन रिलायबल ऑप्शन है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!