Edited By Geeta, Updated: 24 Jan, 2025 07:16 PM
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने होटल ताज में स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 3.0 का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष खेल विभाग द्वारा खेल क्षेत्र में हुयी उपलब्धियों पर आधारित वृतचित्र प्रस्तुत किया गया।
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होटल ताज में स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 3.0 का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष खेल विभाग द्वारा खेल क्षेत्र में हुयी उपलब्धियों पर आधारित वृतचित्र प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध खिलाड़ियों पैरा ओलंपिक विजेता डॉ० दीपा मलिक, ओलंपिक मेडल विजेता बॉक्सर बिजेन्द्र सिंह, भारतीय हॉकी टीम के प्रसिद्ध पूर्व गोलकीपर पी०आर० श्रीजेश, भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच हरेन्द्र सिंह, लगातार छह बार शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग लेनेवाले भारतीय खिलाड़ी शिवकेशवन, बिहार निवासी पैरा ओलंपिक विजेता शरद कुमार, अनसंग चैम्पियन जयप्रकाश सिंह एवं मो० रेयान को शाल एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
कई गणमान्य रहे मौजूद
इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्र शंकरण सहित खेल विभाग के अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।