Edited By Harman, Updated: 06 Dec, 2025 03:28 PM

Bihar News: भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शनिवार को पटना में राज्य सरकार की ओर से आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना उच्च न्यायालय के निकट स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर...
Bihar News: भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शनिवार को पटना में राज्य सरकार की ओर से आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना उच्च न्यायालय के निकट स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
समारोह का आयोजन बाबा साहेब डॉ. अम्बेदकर प्रतिमा प्रांगण में किया गया, जहां सूचना एवं जन- संपर्क विभाग की ओर से भजन- कीर्तन, बिहार गीत और अम्बेदकर की जीवनी पर आधारित विशेष गीतों के माध्यम से समाज सुधार और समानता के उनके संदेश को याद किया गया। इस अवसर पर पूरा वातावरण श्रद्धा और संतुलन की भावना से ओत- प्रोत रहा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री स्रमाट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद संजय कुमार झा समेत अनेक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संविधान- निर्माण में उनके योगदान और सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को नमन किया।