मधुबनी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार हुआ मोहम्मद ताहिर, क्या है मामला?

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Mar, 2025 09:28 AM

ssb s big action on indo nepal border in madhubani

बिहार के मधुबनी जिले में SSB ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर जाली नोटों की तस्करी कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। 48वीं वाहिनी SSB की टीम ने बीओपी जानकी नगर के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में SSB ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर जाली नोटों की तस्करी कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। 48वीं वाहिनी SSB की टीम ने बीओपी जानकी नगर के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए तस्कर के पास से जाली भारतीय और नेपाली करेंसी, बाइक, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया। SSB के कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने इसकी पुष्टि की है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, 20 मीटर अंदर घुस आया था संदिग्ध

SSB को गुप्त सूचना मिली थी कि इंडो-नेपाल बॉर्डर से जाली नोटों की तस्करी हो रही है। इसी के आधार पर बीओपी जानकी नगर के पास सरिता गाछी इलाके में विशेष गश्त लगाई गई। इस दौरान भारतीय सीमा में करीब 20 मीटर अंदर एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। SSB जवानों ने तुरंत उसे रोका और तलाशी ली, जिसमें उसके पास से बड़ी मात्रा में जाली नोट और अन्य सामान बरामद हुआ।

तस्कर के पास से जाली भारतीय और नेपाली नोट बरामद

गिरफ्तार तस्कर के पास से कुल 13,800 रुपये के जाली भारतीय नोट बरामद हुए, जो 100 रुपये के 138 नोटों के रूप में थे। इसके अलावा 500 रुपये के 13 जाली नेपाली नोट भी मिले, जिनकी कुल कीमत 6,500 रुपये थी। इसके साथ ही BR-32S 3105 नंबर की एक बाइक, एक मोबाइल फोन (दो सिम कार्ड सहित), चांदी जैसी दिखने वाली दो अंगूठियां, एक घड़ी और 770 रुपये की असली भारतीय मुद्रा भी जब्त की गई।

जयनगर का रहने वाला है गिरफ्तार तस्कर

पकड़ा गया तस्कर मोहम्मद ताहिर (56), मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। SSB ने गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामान को बासोपट्टी थाना पुलिस को सौंप दिया है। कमांडेंट विवेक ओझा ने कहा कि यह कार्रवाई SSB की सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जाली नोटों की तस्करी देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है और SSB लगातार ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए काम कर रही है।

तस्करों में दहशत, सीमा पर बढ़ेगी चौकसी

SSB के कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने कहा कि इस ऑपरेशन में जवानों ने असाधारण मुस्तैदी दिखाई। उन्होंने आगे कहा कि SSB की यह कार्रवाई तस्करों में खौफ पैदा करेगी और भविष्य में सीमाओं की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। जवानों की इस सफलता से तस्करी करने वाले अपराधियों को कड़ा संदेश मिलेगा कि SSB पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!