Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Nov, 2024 06:37 PM
जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर हुए हंगामे पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा फैसला जिसे भारत अपने इतिहास में याद रखेगा वह है अनुच्छेद 370 को हटाया जाना। मुझे लगता है कि वहां जो विकास हो रहा है और...
पटना: जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर हुए हंगामे पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा फैसला जिसे भारत अपने इतिहास में याद रखेगा वह है अनुच्छेद 370 को हटाया जाना। मुझे लगता है कि वहां जो विकास हो रहा है और भारत सरकार ने जो बड़ा कदम उठाया है उससे वहां के लोगों को जरूर फायदा हुआ है।
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक तौर पर उठाना उनकी(नेशनल कॉन्फ्रेंस) राजनीतिक दिशा है, लेकिन 370 को कभी वापस नहीं लाया जा सकता। तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के चारों सीटों पर जीत दावा किया है। इस पर रूडी ने कहा कि वह हरियाणा भी गए थे, वहां भी जीत का दावा किया था। फिर जीत का दावा कर रहे हैं। आप जान लीजिए की विपक्ष का काम ही है, जीत का दावा करना।
बता दें कि आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के पांचवे दिन भी सत्र शुरू होते ही आर्टिकल 370 मुद्दे पर हंगामा हुआ।