अप्रैल से बिहार में शुरू होगी 'पिंक बस सेवा', महिलाओं को मिलेगी सुरक्षित यात्रा की सुविधा

Edited By Ramanjot, Updated: 12 Mar, 2025 09:22 PM

pink bus service  will start in bihar from april

बिहार सरकार महिलाओं को सुरक्षित और आरामदायक सफर देने के लिए अप्रैल 2025 से ‘पिंक बस सेवा’ शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत पहले चरण में पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर में सीएनजी मिनी बसों का परिचालन होगा।

पटना: बिहार सरकार महिलाओं को सुरक्षित और आरामदायक सफर देने के लिए अप्रैल 2025 से ‘पिंक बस सेवा’ शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत पहले चरण में पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर में सीएनजी मिनी बसों का परिचालन होगा। इन गुलाबी रंग की बसों को दूर से ही पहचाना जा सकेगा, जिससे महिलाओं को खास सुविधा मिलेगी।

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम इस सेवा का संचालन करेगा। अभी 20 नई CNG मिनी बसों की खरीद की गई है, जिनमें पटना में 8 और बाकी तीन शहरों में 4-4 बसें चलाई जाएंगी।

महिला स्टाफ और अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं

  • पिंक बसों की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इनमें महिला ड्राइवर और कंडक्टर तैनात होंगी।
  • सभी बसों में GPS और CCTV कैमरे लगे होंगे, जिससे बसों की सटीक लोकेशन और सुरक्षा की निगरानी होगी।
  • हर सीट के नीचे एक पैनिक बटन होगा, जिसे दबाने से नजदीकी थाने और कंट्रोल रूम को तुरंत अलर्ट मिल जाएगा।

सुबह 6 से रात 9 बजे तक चलेगी, तीन रूट होंगे तय

पटना में तीन रूटों पर पिंक बसें संचालित होंगी:

  • पटना सिटी – दानापुर रूट
  • बाइपास – कंकड़बाग – राजेंद्रनगर – अनीसाबाद – फुलवारी रूट
  • बोरिंग रोड – पाटलिपुत्र – कुर्जी – दीघा रूट

प्रत्येक बस में 22 सीटें होंगी और किराया जल्द ही तय किया जाएगा।

महिला सशक्तिकरण की ओर एक मजबूत कदम

राज्य सरकार की इस अनूठी पहल से न केवल महिलाओं को सुरक्षित यात्रा का भरोसा मिलेगा, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगा। परिवहन विभाग के अनुसार, भविष्य में पिंक बस सेवा का विस्तार अन्य शहरों में भी किया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!