'BJP की '400 पार' की फिल्म पहले चरण में ही हो गई फ्लॉप', तेजस्वी यादव का दावा- "हम 295 से ज्यादा सीटें जीतेंगे"

Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Jun, 2024 06:55 PM

tejashwi yadav claims we will win more than 295 seats

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर शनिवार को  ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। वहीं, बैठक बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि हम...

पटनाः कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर शनिवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। वहीं, बैठक बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि हम 295 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और INDIA गठबंधन जीत रहा है, देश की जनता जीत रही है।

'बीजेपी की '400 पार' की फिल्म पहले चरण में ही हो गई फ्लॉप'
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें 295 प्लस सीटें मिलेंगी। पीएम फेस को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बाद में पीएम के चेहरे पर फैसला करेंगे। उनकी (बीजेपी की) '400 पार' की फिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई। बता दें कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव ​​अलायंस' (इंडिया​ अलायंस) के घटक दलों के नेताओं ने शनिवार को यहां ‘अनौपचारिक बैठक' कर लोकसभा चुनाव की मतगणना से जुड़ी तैयारियों एवं रणनीति चर्चा की तथा दावा किया कि इस चुनाव में गठबंधन को 295 से अधिक सीटें मिलेंगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में यह फैसला भी किया गया कि विपक्षी गठबंधन के घटक दल ‘एग्जिट पोल' (चुनाव बाद सर्वेक्षण) से जुड़ी टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग लेंगे ताकि भाजपा और उसके तंत्र को बेनकाब किया जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!