"सत्ता में आए तो डेवलपमेंट बोर्ड बनाकर सीमांचल का करेंगे विकास", तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

Edited By Harman, Updated: 20 Dec, 2024 10:04 AM

tejashwi yadav s big announcement

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' के तहत गुरुवार को किशनगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा सीमांचल की समस्याओं पर बात की। तेजस्वी ने कहा सीमांचल में गरीबी, पलायन, बाढ़ और कटाव से लोग त्रस्त...

किशनगंज: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' के तहत गुरुवार को किशनगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा सीमांचल की समस्याओं पर बात की। 

तेजस्वी ने कहा सीमांचल में गरीबी, पलायन, बाढ़ और कटाव से लोग त्रस्त हैं, लेकिन केंद्र में 11 साल एवं राज्य में लगभग 20 साल से एनडीए की सरकार है मगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया जाएगा। सीमांचल देश का सबसे पिछड़ा इलाका है। सीमांचल के विकास के बिना बिहार तो क्या देश का विकास नहीं हो सकता।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के कार्यकाल के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारे 17 माह की सरकार में 5 लाख लोगों को नौकरियां दी गई थी। खेल के क्षेत्र में जो देश के लिए मेडल लाया उन्हें "मेडल लाओ नौकरी पाओ" की योजना के तहत डीएसपी तक की नौकरी दी गई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वक्फ बोर्ड का जो बिल आया है उसका कड़ा विरोध किया गया है। आगे भी विरोध करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में आरएसएस, बीजेपी और जनसंघ का कोई योगदान नहीं था। ये लोग बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाबा साहेब ने हमें स्वर देने का काम किया है। उनकी वजह से देश की 100 करोड़ आबादी आज अपने अधिकारों को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर पा रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!