Edited By Harman, Updated: 14 Dec, 2024 03:51 PM
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के ‘ कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम ‘ के चौथे चरण की अगली कड़ी कल 15 दिसम्बर को सुपौल से शुरू होगी।
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के ‘ कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम ‘ के चौथे चरण की अगली कड़ी कल 15 दिसम्बर को सुपौल से शुरू होगी।
जानें 15 से 22 दिसंबर का पूरा शेड्यूल
राजद प्रवक्ता ने बताया कि तेजस्वी यादव कल 15 दिसम्बर को सुपौल, 16 दिसम्बर को सहरसा, 17 दिसम्बर को मधेपुरा, 18 दिसम्बर को अररिया, 19 दिसम्बर को किशनगंज, 20 दिसम्बर को पूर्णियां, 21 दिसम्बर को कटिहार एवं 22 दिसम्बर को भागलपुर में आयोजित ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ के माध्यम से कुल 44 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे।
"अब तक 11 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित हुआ"
गगन ने बताया कि तीसरे चरण में 4 से 7 दिसम्बर के बीच मुंगेर, खगड़िया, बेगुसराय, लखीसराय और शेखपुरा जिले के 17 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद हो चुका है। झारखंड विधानसभा चुनाव के पूर्व यात्रा के पहले और दूसरे चरण में तेजस्वी समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बांका, जमुई सहित छह जिलों के कुल 48 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुके थे। अबतक वे 11 जिलों के कुल 65 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर चुके हैं।