Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Jun, 2024 08:56 AM
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री की साधना पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे मार्केटिंग कर रहे हैं। हम कहेंगे कि जब...
पटना(संजीव कुमार): बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री की साधना पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे मार्केटिंग कर रहे हैं। हम कहेंगे कि जब प्रधानमंत्री जी ध्यान करें तो मीडिया पर प्रतिबंध लगा दें।
'मोदी जी घुसा घुसा के खूब तस्वीरें खिंचवाएंगे और खूब प्रमोशन करवाएंगे'
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि मीडिया का काम क्या है? कैमरे के साथ कौन ध्यान करता है? ध्यान में बाधा डालेंगे, लेकिन आप देखेंगे कि मोदी जी घुसा घुसा के खूब तस्वीरें खिंचवाएंगे और खूब प्रमोशन करवाएंगे। चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अब चुनाव आयोग से क्या उम्मीद की जाए? हमने तो छोड़ ही दिया है। कुछ करना तो है नहीं। चुनाव आयोग को चाहे कितना भी कुछ बोल दो, चुनाव आयोग तो मोदी जी के खिलाफ कोई एक्शन ले ही नहीं सकता। इसलिए बोलने का कोई मतलब नहीं।
आज खत्म होगी पीएम मोदी की ध्यान साधना
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं। विवेकानंद रॉक मेमोरियल वही स्थान है जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। पीएम मोदी की ध्यान साधना आज खत्म होगी। कठोर ध्यान में ना तो वे अन्न ग्रहण करेंगे, ना ही किसी से बात करेंगे। प्रधानमंत्री जरूरत पड़ने पर सिर्फ केवल नींबू पानी का सेवन करेंगे।