Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Apr, 2025 01:32 PM

Bagha Crime News: बिहार के बगहा जिले से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवती ने घर पर फांसी लगा ली है। बताया जा रहा है कि युवती रीढ़ की हड्डी और गर्दन की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और कहती रहती थी कि अब मैं जीना नहीं चाहती हूं।...
Bagha Crime News: बिहार के बगहा जिले से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवती ने घर पर फांसी लगा ली है। बताया जा रहा है कि युवती रीढ़ की हड्डी और गर्दन की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और कहती रहती थी कि अब मैं जीना नहीं चाहती हूं। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित बसही गांव का है। बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय युवती लंबे समय से रीढ़ की हड्डी और गर्दन की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। मृतका की मां ने बताया कि बेटी को रीढ़ की हड्डी और गर्दन में गंभीर बीमारी थी। उसका गोरखपुर में उसका इलाज चल रहा था। वह दर्द से कराहा करती थी और कहती रहती थी कि अब मैं जीना नहीं चाहती हूं। इसी बीच युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, परिजन युवती को आनन-फानन में इलाज के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल ले गए, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि बीमारी के कारण युवती की गर्दन टेढ़ी हो गई थी।