Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Apr, 2025 04:16 PM

Sheohar Suicide News: बिहार के शिवहर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या (Girl Commits Suicide) कर ली। वहीं, युवती की मौत से परिवार में मातम पसरा है। परिजन शोक में डूबे हैं।...
Sheohar Suicide News: बिहार के शिवहर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या (Girl Commits Suicide) कर ली। वहीं, युवती की मौत से परिवार में मातम पसरा है। परिजन शोक में डूबे हैं। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
नानी के घर आकर उठाया ये खौफनाक कदम
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव का है। मृतका की पहचान पिपराही थाना क्षेत्र के देकुली धर्मपुर निवासी प्रिया कुमारी (19) के रूप में हुई है। उसने अपनी नानी के घर जाकर यह खौफनाक कदम उठाया है। मृतका की नानी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को अचानक प्रिया घर पर आई। रात को खाना खाने के बाद वह किसी से फोन पर बात करने लगी। जब मैंने उसे सोने के लिए कहा तो वह नहीं आई। शुक्रवार को जब अहले सुबह वह उठी तो प्रिया बिस्तर पर नहीं थी। फिर वह दूसरे घर में गई तो वहां का दृश्य देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। प्रिया फंदे पर लटकी हुई थी। थोड़ी देर में यह घटना गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की मां का कहना है कि प्रिया गुरुवार को जबरदस्ती 20 रूपए लेकर नानी से मिलने की बात कहकर घर से चली गई और वहां जाकर उसने यह कदम उठा लिया। उनका कहना है कि वह अक्सर फोन पर किसी से बात करती रहती थी। वहीं, युवती की मौत से परिवार में मातम पसरा है। परिजन शोक में डूबे हैं। अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर कर रही है।