Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Apr, 2025 01:53 PM

Bihar Crime News: बिहार के बेतिया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, फिर शव को बोरी में भरकर नहर किनारे फेंका दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...
Bihar Crime News: बिहार के बेतिया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, फिर शव को बोरी में भरकर नहर किनारे फेंका दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मझौलिया थाना अंतर्गत बैरागी टोला का है। मृतका की पहचान चम्पा देवी (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चम्पा देवी का पति गुरुवार को उसे मायके से ससुराल लाया था। इसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी और फिर शव को ठिकाने लगा दिया। आधी रात को जब महिला के मायके वालों को सूचना मिली कि उनकी बेटी लापता है तो वह दौड़े-दौड़े वहां पर पहुंचे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस को खोजबीन के दौरान शुक्रवार को विवाहिता का शव नहर के किनारे पड़ी बोरी में मिला। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, पुलिस (Bihar Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव के साथ उसको जलाने के लिए रखा गया टायर और यूरिया भी बरामद किया है। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की गई है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद पति और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाशी कर रही है। मृतक महिला के 2 बच्चे हैं।