पटना से बेतिया जा रही यात्रियों से भरी बस को बदमाशों ने पहले घेरा...फिर की अंधाधुंध फायरिंग, ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Apr, 2025 01:14 PM

the miscreants fired bullets indiscriminately and killed the bus driver

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट और गोलीबारी जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सोमवार रात का है। यहां पर बदमाशों ने पटना से बेतिया जा रही यात्रियों से भरी बस पर...

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट और गोलीबारी जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सोमवार रात का है। यहां पर बदमाशों ने पटना से बेतिया जा रही यात्रियों से भरी बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में बस चालक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र के मसौढ़ी मोड़ का है। मृतक बस चालक की पहचान चमचम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस बेतिया जा रही थी, तभी राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र के मसौढ़ी मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठै तीन-चार हथियारबंद बदमाशों ने बस को घेर लिया और फिर बस चालक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली चलते ही अफरातफरी मच गई। वहीं, गोली लगने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। सिटी एसपी पूर्वी राम दास ने बताया कि इस घटना में 4 अपराधी शामिल थे। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!