BSEB 10वीं और 12वीं स्पेशल/कंपार्टमेंट परीक्षा: आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

Edited By Ramanjot, Updated: 13 Apr, 2025 09:37 PM

bseb compartment exam 2025

बिहार बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विशेष एवं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

BSEB Compartment Exam 2025: बिहार बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विशेष एवं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। ऐसे छात्र जो मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो पाए या किसी कारणवश परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके, वे अब इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

इंटर (12वीं) स्पेशल और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की नई अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तय की गई है।

वहीं, मैट्रिक (10वीं) के लिए 16 अप्रैल 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन?

  • छात्रों को आवेदन के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा:
  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • या
  • biharboardonline.com

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर मौजूद ‘Compartment/Special Exam Form 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • परीक्षा का प्रकार और जिला चुनें।
  • अपना रोल कोड, रोल नंबर और कैप्चा भरकर ‘Register’ पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण भरकर आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकालें।

परीक्षा और रिजल्ट से जुड़ी खास बातें

  • इंटरमीडिएट परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी।
  • मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी 2025 तक हुई थी।
  • 12वीं के नतीजे 25 मार्च और 10वीं के नतीजे 29 मार्च 2025 को घोषित किए गए थे।
  • 12वीं में पास प्रतिशत रहा 86.50%, जबकि 10वीं में 82% छात्र सफल रहे।
  • 10वीं में कुल 15,85,868 छात्र पंजीकृत हुए थे, जिनमें 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के शामिल थे।
  • 12वीं में 12,92,313 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!