Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Apr, 2025 05:11 PM

Darbhanga Crime News: बिहार के दरभंगा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात युवक (Darbhanga youth murder) का शव मिला। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा...
Darbhanga Crime News: बिहार के दरभंगा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात युवक (Darbhanga youth murder) का शव मिला। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं।
युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा स्थित डेवढ़ी पोखर के उतरवारी भिंडा स्थित प्रमोद सिंह के बागीचे का है, जहां पर पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह पुलिस के सूचना मिली थी कि जोगियारा इलाके में आम के बगीचे में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि युवक की घटनास्थल पर ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।
इलाके में मचा हड़कंप
मृत युवक के शरीर पर जख्मों के कई निशान पाए गए है। कपड़ों पर खून के धब्बे मिले हैं। इतना ही नहीं, हत्यारों ने युवक की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे को भी जला देने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक युवक की उम्र 20-24 वर्ष के बीच है। उसकी जेब से पुलिस को एक खैनी का डिब्बा और 300 रुपए मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, खून से सनी हुई युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।