दहेज में ससुराल वालों ने मांगी बुलेट बाइक और एक लाख रुपए, न देने पर विवाहिता के साथ जो किया...जानकर कांप जाएंगी रूह

Edited By Ramanjot, Updated: 13 Apr, 2025 12:42 PM

when the demand for dowry was not met the woman s in laws killed her

मिली जानकारी के अनुसार, मोरिया बिचला टोला गांव निवासी रणधीर कुमार से श्वेता भारद्वाज उर्फ मुन्नी की शादी हुई थी। श्वेता भारद्वाज मुजफ्फरपुर जिले के कुबौली गांव निवासी राकेश कुमार सिंह की पुत्री थी। विवाह के बाद से ही श्वेता के ससुराल वालों के द्वारा...

Bihar Crime: बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, मोरिया बिचला टोला गांव निवासी रणधीर कुमार से श्वेता भारद्वाज उर्फ मुन्नी की शादी हुई थी। श्वेता भारद्वाज मुजफ्फरपुर जिले के कुबौली गांव निवासी राकेश कुमार सिंह की पुत्री थी। विवाह के बाद से ही श्वेता के ससुराल वालों के द्वारा दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रुपए की मांग की जा रही थी। 

सूत्रों ने बताया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने श्वेता हत्या कर दी। जिसकी जानकारी मिलने पर उसके मायके वालों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई हुए मृतका के पति और और पति की बहन को गिरफ्तार कर लिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!