Edited By Ramanjot, Updated: 21 Apr, 2025 12:18 PM

आरोपी की पहचान किताबुद्दीन अंसारी नामक युवक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किताबुद्दीन अंसारी बीती रात नशे में धुत होकर घर आया और अपनी मां से गाड़ी की चाबी मांगी। मां ने बताया कि गाड़ी उसका छोटा भाई लेकर गया है, यह सुनते ही वह भड़क गया। उसने...
Bihar Crime News: बिहार के सिवान जिले में एक कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत सामने आई है, जहां नशे में धुत बेटे ने अपने मां-बाप की जमकर पिटाई कर दी। बेटे ने इतनी बेरहमी से पीटा कि पिता की मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
नशे में धुत होकर घर आया बेटा और...
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव की है। आरोपी की पहचान किताबुद्दीन अंसारी नामक युवक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किताबुद्दीन अंसारी बीती रात नशे में धुत होकर घर आया और अपनी मां से गाड़ी की चाबी मांगी। मां ने बताया कि गाड़ी उसका छोटा भाई लेकर गया है, यह सुनते ही वह भड़क गया। उसने गुस्से में आकर अपनी मां की पिटाई कर दी। वहीं बीच बचाव करने आए पिता को भी वह पीटने लगा। पिटाई के दौरान मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं पिता बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दोनों पति-पत्नी को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पिता की मौत हो गई। वहीं मां को पटना रेफर कर दिया गया है। उधर, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।