Edited By Harman, Updated: 14 Apr, 2025 10:10 AM

जानकारी के अनुसार मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र के टाल इलाके में शहरी गांव के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बदमाशों ने युवती के सिर में चार गोलियां मारी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने युवती के शव को पईन किनारे फेंक...
Patna Crime News: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अब ताजा मामला पटना से आया है, जहां एक युवती पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
हत्या के बाद पईन किनारे फेंका युवती का शव
मिली जानकारी के अनुसार मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र के टाल इलाके में शहरी गांव के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बदमाशों ने युवती के सिर में चार गोलियां मारी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने युवती के शव को पईन किनारे फेंक दिया।
मृतक युवती की नहीं हो सकी पहचान
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर पुलिस ने मौके से दो खोखे भी बरामद किए। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई। । हालांकि अभी मृतक युवती की पहचान नहीं हो सकी।