Edited By Harman, Updated: 01 Jan, 2025 01:46 PM
बिहार के जमुई जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां महिला शिक्षिका को ज्वाइनिंग लेटर तो मिला, लेकिन अपनी ज्वाइनिंग से ठीक एक दिन पहले सेवानिवृत्ति हो गईं। दरअसल महिला शिक्षिका अनीता कुमारी की उम्र 60 वर्ष हो जाने के कारण उन्हें ज्वाइनिंग से एक...
जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां महिला शिक्षिका को ज्वाइनिंग लेटर तो मिला, लेकिन अपनी ज्वाइनिंग से ठीक एक दिन पहले सेवानिवृत्ति हो गईं। दरअसल महिला शिक्षिका अनीता कुमारी की उम्र 60 वर्ष हो जाने के कारण उन्हें ज्वाइनिंग से एक दिन पहले ही रिटायरमैंट लेना पड़ा। बता दें कि शिक्षा विभाग के नियमानुसार, 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर स्वत सेवानिवृत्ति का प्रावधान है।
मिली जानकारी के अनुसार, खैरा प्रखंड की शिक्षिका अनीता कुमारी ने 2006 में बतौर पंचायत शिक्षिका जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित शोभाखान प्लस टू हाई स्कूल में अपने करियर की शुरूआत की। 2014 में उन्होंने टीईटी परीक्षा पास की। 30 दिसंबर 2024 को, उन्हें विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र मिला और 1 जनवरी को हाई स्कूल में ज्वाइनिंग करनी थी, लेकिन उम्र के नियमों के चलते उन्हें ज्वाइनिंग से एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को रिटायरमैंट लेनी पड़ी। जिस कारण उन्हें विशिष्ट शिक्षिका के रूप में काम करने का मौका नहीं मिला।
वहीं इस बारे में अनीता कुमारी ने कहा कि दुख इस बात का है कि विशिष्ट शिक्षक के रूप में काम करने का एक भी दिन नहीं मिला। इधर इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार ने कहा कि विभागीय नियमों के अनुसार, 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर शिक्षक के सेवानिवृत्ति का प्रावधान है। बता दें कि 31 दिसंबर को खैरा के प्लस टू हाई स्कूल शोभाखान में अनीता कुमारी के लिए विदाई समारोह का कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें विदाई दी गई।