Edited By Ramanjot, Updated: 28 Dec, 2024 05:02 PM
मधेपुरा के कॉलेज चौक की गुलनाज फिरदौस का चयन न्यायिक सेवा में हुआ है। चयनित होने के बाद पहली बार गुलनाज फिरदौस मधेपुरा पहुंची। यहां लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की। गुलनाज ने अपनी सफलता का...
मधेपुरा: मधेपुरा के कॉलेज चौक की गुलनाज फिरदौस का चयन न्यायिक सेवा में हुआ है। चयनित होने के बाद पहली बार गुलनाज फिरदौस मधेपुरा पहुंची। यहां लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की। गुलनाज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति को दिया।उन्होंने कहा कि मेरे शोहर मेरी बैकबोन हैं। उनके प्रोत्साहन और सहयोग के बिना मैं यह मुकाम हासिल नहीं कर सकती थी...