‘‘सर बेटे बीमार हैं, तड़पता देख...' बिहार के इस शिक्षक ने पूरे परिवार के लिए मांगी इच्‍छा मृत्‍यु, PM मोदी को लिखा पत्र

Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Feb, 2025 02:14 PM

this teacher from bihar asked for euthanasia for his entire family

PM Modi Bihar Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल यानी सोमवार को (24 फरवरी) बिहार के भागलपुर जिले में भागलपुर आ रहे हैं, जहां वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। वहीं, पीएम मोदी के भागलपुर दौरे से पहले एक...

PM Modi Bihar Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल यानी सोमवार को (24 फरवरी) बिहार के भागलपुर जिले में भागलपुर आ रहे हैं, जहां वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। वहीं, पीएम मोदी के भागलपुर दौरे से पहले एक शिक्षक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की (EUTHANASIA IN BHAGALPUR) अनुमति मांगी है।

शिक्षक ने मांगी परिवार के लिए इच्छा मृत्यु

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नवगछिया प्रखंड के कदवा गांव का है। कदवा निवासी शिक्षक घनश्याम के दोनों पुत्र अभिनव अमन (15) और अनुराग आनंद (10) को ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी(DMD) बीमारी है, जो बेहद ही खतरनाक मानी जाती है। दोनों बच्चे व्हीलचेयर पर ही अपनी जिंदगी जी रहे हैं। उनके इलाज पर लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं। वहीं, शिक्षक घनश्याम ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख लिखकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि दोनों बेटों के इलाज में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा है। वह अपने दोनों बेटों को तड़पता नहीं देख सकते हैं। या तो मेरे दोनों बच्चों की बीमारी को दूर करने की दवा दिलवा दीजिए, या तो हमारे पूरे परिवार को इच्छा मृत्यु दे दीजिए।

क्या बोले  शिक्षक घनश्याम?

बता दें कि दोनों बेटों की कष्टप्रद स्थिति को देखकर परिवार के लोग बेहद दुखी हैं। शिक्षक घनश्याम ने बताया कि मैंने AIIMS दिल्ली समेत कई सरकारी व निजी अस्पतालों में अपने बेटों का इलाज करवाया है। 15 सालों में 50 लाख रुपए इनके इलाज पर खर्च हो चुके हैं। लेकिन फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चों को उपचार हेतु PTC Translara (Ataluren) नामक दवा आवश्यक है। हालांकि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और नीतीश कुमार की ओर से मदद का दिलासा मिला है। घनश्याम ने कहा कि मेरी सारी कमाई बेटों के इलाज में निकल जाती है। अगर सरकार की ओर से कोई मदद मिल जाए तो परिवार की जिंदगी संवर जाएगी। बता दें कि ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफ़ी (डीएमडी) एक आनुवंशिक बीमारी है, जिससे मांसपेशियां कमजोर होती जाती हैं। यह बीमारी ज्यादातर लड़कों को होती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!